मद्रास हाई कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
धमकी मिलने के बाद अदालत की सुरक्षा समिति की बैठक हुई जिसमें शहर के पुलिस आयुक्त ए के विश्वनाथन एवं अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
चेन्नई। मद्रास उच्च न्यायालय में एक दिन पहले एक व्यक्ति की ओर से बम की धमकी मिलने के बाद परिसर में मंगलवार को सुरक्षा बढ़ा दी गयी। व्यक्ति ने खुद को ‘इंटरनेशनल खालिस्तान सपोर्ट ग्रुप’ का सदस्य बताते हुए 30 सितंबर को उच्च न्यायालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी है।
इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में बढ़ सकती है नक्सली हिंसा, बालाघाट के लांजी में छोड़े धमकी भरे पर्चे
धमकी मिलने के बाद अदालत की सुरक्षा समिति की बैठक हुई जिसमें शहर के पुलिस आयुक्त ए के विश्वनाथन एवं अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बाद में अदालत में सुरक्षा प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बार एसोसिएशन को विज्ञप्ति में कहा कि सुरक्षा उपाय के तहत प्रवेश द्वारों पर सभी वकीलों और उनके वाहनों की जांच होगी।
29 सितंबर से शुरू होगी Amazon और Flipkart की त्योहारी सेल, मिलेगा बंपर डिस्काउंट, देखें वीडियो:
अन्य न्यूज़