जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर

encounter
ANI
अंकित सिंह । Jun 11 2022 9:18PM

तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर छिपे हुए आतंकवादी ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में आतंकवादी मारा गया। प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पहले मुठभेड़ स्थल के आसपास फंसे नागरिकों को निकालना सुनिश्चित किया।

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी है। इन सब के बीच आज अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एक आतंकवादी को मार गिराया गया। जबकि पुलवामा जिले में भी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हुआ। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कुलगाम के खांदीपोरा इलाके में एक आतंकवादी के छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली। सूचना के आधार पर ही सुरक्षा बलों ने एक तलाशी अभियान चालाया। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आखिरी सांस ले रहा आतंकवाद, उपराज्यपाल बोले- जब दीपक बुझने लगता है तो उसकी लौ तेज हो जाती है

तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर छिपे हुए आतंकवादी ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में आतंकवादी मारा गया। प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पहले मुठभेड़ स्थल के आसपास फंसे नागरिकों को निकालना सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य रसिक अहमद गनी के रूप में हुई। कुलगाम निवासी रसिक अहमद का शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मारा गया आतंकवादी पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों पर हमले समेत कई आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के अपराध के मामलों में शामिल था। 

इसे भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में के चुनाव की मांग, बोले- चुनी हुई सरकार ही खत्म कर सकती है लोगों की मुश्किलें

मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद सहित एक .303 राइफल के साथ 23 ​​राउंड, एक पिस्तौल के साथ 31 राउंड, एक हथगोला आदि बरामद किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि बरामद सभी सामग्रियों को आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है। इस बीच दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में दिन में हुई मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया। प्रवक्ता ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले के द्रबगाम इलाके में हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया है, जबकि अभियान अभी जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़