उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश, एक मार्च से पूरी तरह से खुल जाएंगे सभी स्कूल

Students

उत्तर प्रदेश सरकार ने नए आदेश के मुताबिक 10 फरवरी से कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों के लिए और 1 मार्च से पहली से पांचवी तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में करीब एक साल बाद एक मार्च से कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए पूरी तरह से स्कूल खुल जाएंगे। जबकि छठी से लेकर आठवी तक के बच्चों की क्लास 10 फरवरी से लगेंगी। बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी बच्चों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय किया है। जिसके तहत स्कूलों को फिर खोलने का आदेश शुक्रवार को जारी किया गया। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में नौवीं और 11वीं की कक्षाएं फिर हुई शुरू, मनीष सिसोदिया ने किया स्कूल का दौरा 

उत्तर प्रदेश सरकार ने नए आदेश के मुताबिक 10 फरवरी से कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों के लिए और 1 मार्च से पहली से पांचवी तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़