School की गुणवत्ता सुधारने के लिए ’स्कूल स्टैण्डर्ड अथॉरिटी’ का गठन हो : योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath
प्रतिरूप फोटो
ANI

बयान के अनुसार, योगी ने कहा, “राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ‘स्कूल स्टैण्डर्ड अथॉरिटी’ का गठन किया जाए जिसके द्वारा सभी विद्यालयों में गुणवत्ता मानक स्थापित किए जाएं। भारतीय ज्ञान, स्थानीय प्रथाएं, इतिहास का समावेश करते हुए ‘स्टेट करिकुलम फ्रेमवर्क’ भी गठित किया जाए।”

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में ‘स्कूल स्टैण्डर्ड अथॉरिटी’ का गठन किया जाए, जिसके द्वारा सभी विद्यालयों में गुणवत्ता मानक स्थापित किए जाएं। यहां जारी एक अधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में उच्च शिक्षा, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए समस्त जिलों में कार्यशालाओं का आयोजन करके नीति के आयामों के बारे में सभी शिक्षकों एवं संबंधित लोगों को अवगत कराने एवं क्षमतावृद्धि करने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें: Bihar Illegal sand mining : बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार

बयान के अनुसार, योगी ने कहा, “राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ‘स्कूल स्टैण्डर्ड अथॉरिटी’ का गठन किया जाए जिसके द्वारा सभी विद्यालयों में गुणवत्ता मानक स्थापित किए जाएं। भारतीय ज्ञान, स्थानीय प्रथाएं, इतिहास का समावेश करते हुए ‘स्टेट करिकुलम फ्रेमवर्क’ भी गठित किया जाए।” उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांग और स्कूल छोड़ चुके बच्चों का पता लगाते हुए समावेशित शिक्षा सुनिश्चित की जाए। बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारते हुए, शिक्षकों को उच्च कोटि का प्रशिक्षण दिया जाए और सभी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रमों का संशोधन सुनिश्चित करते हुए उसे कक्षाओं में संचालित किया जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़