अधिकारों की लड़ाई में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री को न्यायालय का नोटिस

sc-issues-notice-to-puducherry-cm-in-power-tussle-matter
[email protected] । Jun 4 2019 1:30PM

मद्रास उच्च न्यायालय ने अपने हालिया फैसले में कहा था कि उपराज्यपाल किरण बेदी यहां की निर्वाचित सरकार के रोजमर्रा के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं कर सकती हैं।

नयी दिल्ली। केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच जारी अधिकारों की लड़ाई को लेकर उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी को नोटिस जारी किया। मद्रास उच्च न्यायालय ने अपने हालिया फैसले में कहा था कि उपराज्यपाल किरण बेदी यहां की निर्वाचित सरकार के रोजमर्रा के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: वीपी शिवाकोंलुंदु बने पुडुचेरी नए विधानसभा अध्यक्ष

न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा और न्यायमूर्ति एम. आर. शाह की अवकाश पीठ ने यह भी निर्देश दिया कि पुडुचेरी में सात जून को हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए किसी भी वित्तीय फैसले को 21 जून तक लागू ना किया जाए। उच्चतम न्यायालय केन्द्र और बेदी की तरफ से दायर याचिकाओकं पर सुनवाई कर रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़