प्रमोद सावंत ने PM मोदी से की मुलाकात, खनन सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘नयी दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात हुई। इस दौरान खनन सहित विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई।’’
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नयी दिल्ली में मुलाकात की और तटीय राज्य में खनन कार्य दोबारा शुरू करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा वर्ष 2018 में 88 खनन पट्टों के नवीनीकरण को रद्द करने के बाद से गोवा में लौह अयस्क खनन उद्योग ठप है। सावंत ने बुधवार को मोदी से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘नयी दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात हुई। इस दौरान खनन सहित विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई।’’
इसे भी पढ़ें: सदानंद तानावडे ने BJP कार्यकर्ताओं से 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसने को कहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा में लौह अयस्क उद्योग को दोबारा शुरू करने के मुद्दे को लेकर केंद्रीय खान मंत्री प्रहलाद जोशी से भी मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि बाद में, केंद्रीय खान मंत्री श्री प्रहलाद जोशी जी के साथ-साथ (खान) सचिव से मुलाकात की और खनन मामले पर विस्तार से चर्चा की। हम आने वाले दिनों में सकारात्मक नतीजों की उम्मीद कर रहे हैं।
Called on Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi Ji in New Delhi today. Had fruitful discussion on various matters including mining. @PMOIndia
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) September 30, 2020
अन्य न्यूज़