Sanjay Singh ने जेल से रिहा होने के एक दिन बाद दिल्ली के मंदिर में की पूजा

Sanjay Singh
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद ने राजघाट जा कर महात्मा गांधी को भी श्रद्धांजलि दी। बाद में वह जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ आप नेता सत्येंद्र जैन के परिवार से मिलेंगे।

तिहाड़ जेल से रिहा होने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा की। सिंह को अब खत्म हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को जमानत दे दी।

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद ने राजघाट जा कर महात्मा गांधी को भी श्रद्धांजलि दी। बाद में वह जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ आप नेता सत्येंद्र जैन के परिवार से मिलेंगे।

बुधवार को तिहाड़ से रिहा होने के बाद सिंह और उनकी पत्नी अनीता ने केजरीवाल की पत्नी सुनीता से उनके आवास पर मुलाकात की। संजय सिंह ने मंदिर में पूजा करने के बाद कहा भगवान हनुमान के आशीर्वादसे मुझे जमानत मिल गई। मैं अपनी पत्नी के साथ यहां हनुमान जी के दर्शन करने आया था। मैंने आप के अन्य नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के जल्द जेल से बाहर आने के लिए प्रार्थना की है।

सिंह 13 अक्टूबर, 2023 से यहां उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में बंद थे। बुधवार को जैसे ही वह जेल से बाहर आए आप कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाई। इसके बाद वह अपने समर्थकों का अभिवादन करने के लिए अपने वाहन के ऊपर चढ़ गए।

उन्होंने अपने आवास से बाहर निकलते समय संवाददाताओं से कहा आप कार्यकर्ताओं के बीच कल रात का उत्साह यह दर्शाता है कि वर्तमान स्थिति में जब अन्याय और अत्याचार की सभी सीमाएं पार हो गई हैं और एक तानाशाही सरकार ने एक मुख्यमंत्री को सलाखों के पीछे डाल दिया है, जिसे दिल्ली के दो करोड़ निवासियों द्वारा चुना गया था... आप के सभी मंत्री, विधायक और नेता अपने नेता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़