प्रियंका गांधी पर बरसे संजय सिंह, कहा- ट्विटर और फेसबुक से बाहर आये कांग्रेस
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर कृष्ण चन्द्र राम चन्द्र इन्टर कालेज में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन अमेठी के जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने किया।
अमेठी (उप्र)। भाजपा नेता संजय सिंह ने कांग्रेस और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुये मंगलवार को कहा कि उन्हें ट्विटर और फेसबुक से बाहर आना चाहिए। सिंह ने प्रियंका गांधी द्वारा ट्वीट कर देश में गलत नीतियों के कारण मंदी एवं बढ़ती बेरोजगारी का मामला उठाने के सवाल पर संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस को मैदान में आना चाहिए, उसे सड़कों पर आना चाहिए। सड़कों और गांवों में आने के बाद ही वास्तविकता का पता चलता है। कांग्रेस ट्विटर एवं फेसबुक में अटकी हुई है।
इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने कसा तंज: बोलीं- एक और कम्पनी पर पड़ी मंदी की मार, लोग होंगे बेरोजगार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने अपनी पत्नी अमिता सिंह के साथ कालिकन भवानी धाम में पूजा अर्चना कर मोदी की दीर्घ आयु की कामना की तथा झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वह आज का दिन स्वच्छता अभियान के रूप में मना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस अभियान की शुरुआत की, तो पूरा देश उनके साथ उठ खड़ा हुआ। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर कृष्ण चन्द्र राम चन्द्र इन्टर कालेज में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन अमेठी के जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने किया।
अन्य न्यूज़