महाराष्ट्र चुनाव को लेकर संजय राउत ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, CM चेहरे पर बोले- चुनाव बाद होगा फैसला

sanjay raut
ANI
अंकित सिंह । Sep 5 2024 1:02PM

संजय राउत ने कहा कि हम सभी का पहला मकसद भ्रष्ट महायुति के नेतृत्व वाली सरकार को हटाना है। उन्होंने कहा कि पवार साहब 100 प्रतिशत सही हैं। यह तीन दलों की सरकार है, लेकिन महाराष्ट्र में एमवीए को बहुमत मिल रहा है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल जबरदस्त तरीके से तेज हैं। हालांकि, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर खींचतान भी देखने को मिल रही है। लेकिन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का दावा है कि उसमें शामिवल तीनों दल भाजपा और शिंदे गुट को हराने के लिए मिलकर चुनाव लड़ेंगे। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में जीत का दावा किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पद को लेकर उन्होंने कहा कि बातचीत बाद में हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें: अनिल देशमुख की बढ़ीं मुश्किलें, CBI ने दर्ज किया नया केस, बोले- यह फडणवीस की साजिश है

संजय राउत ने कहा कि हम सभी का पहला मकसद भ्रष्ट महायुति के नेतृत्व वाली सरकार को हटाना है। उन्होंने कहा कि पवार साहब 100 प्रतिशत सही हैं। यह तीन दलों की सरकार है, लेकिन महाराष्ट्र में एमवीए को बहुमत मिल रहा है। हमारा पहला काम मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकना है। हम बाद में किसी भी समय सीएम पद के बारे में बात कर सकते हैं। उनकी टिप्पणियों से संकेत मिलता है कि उनकी पार्टी ने इस बात पर अपना रुख नरम कर लिया है कि राज्य में अगली सरकार का नेतृत्व कौन करेगा।

पिछले महीने, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सहयोगी दलों - कांग्रेस और राकांपा (सपा) से मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करने के लिए कहा था, और राज्य में शीर्ष पद के लिए उम्मीदवार को अपना समर्थन देने की कसम खाई थी। बुधवार को, मध्य महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में मौजूद सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि सीएम पद को लेकर एमवीए सहयोगियों के बीच कोई झगड़ा नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra में शिवाजी की मूर्ति ढहने पर विरोधियों ने मचाया हंगामा, क्‍या राज्य को बांग्लादेश बनाने की रची गई रणनीति?

इससे पहले कोल्हापुर में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला चुनाव नतीजे आने के बाद किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एमवीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला इस आधार पर किया जाएगा कि कौन सी पार्टी सबसे अधिक विधानसभा सीटें जीतती है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नवंबर में होने की संभावना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़