रेत कंपनी के रॉयल्टी ऑफिस में हुई तोड़फोड़, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

Hoshangabad
Suyash Bhatt । Oct 27 2021 3:52PM

25 अक्टूबर को रेत कंपनी की फ्लाइंग स्क्वाड टीम पर दो बार हमले हुए थे। रॉयल्टी ऑफिस में हुई तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

भोपाल। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में रेत कंपनी के रॉयल्टी ऑफिस और फ्लाइंग स्क्वाड टीम पर रेत माफिया के हमले का वीडियो सामने आया है।  रॉयल्टी दफ्तर और फ्लाइंग स्क्वाड गाड़ी में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे। वहीं एफआईआर दर्ज होने के दो दिन बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

इसे भी पढ़ें:फॉर्म हाउस में 40 जुआरियों की महफिल, शराब सहित कई आइटम मिलते है मुफ्त 

दरअसल 25 अक्टूबर को रेत कंपनी की फ्लाइंग स्क्वाड टीम पर दो बार हमले हुए थे। रॉयल्टी ऑफिस में हुई तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस घटना के दौरान कंपनी के 6 से 7 अफसर और कर्मचारी जान बचाने के लिए कमरे के अंदर ही छिपकर बैठे रहे थे।

वहीं पुलिस ने कैलाश दायमा, नितिन मेशकर, अनवर, दिनेश, रितेश कीर, मनीष मीणा, राजकुमार, अजहर सभी निवासी होशंगाबाद के खिलाफ अड़ीबाजी, बलवा, तोड़फोड़ सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें:MP के प्रख्यात गांधीवादी विचारक एसएन सुब्बाराव का हुआ निधन, प्रदेश में शोक की लहर 

रेत कंपनी के मालिक रिंकू बोहरा ने कहा है कि हमला करने वाले लोग चोरी से रेत उत्खनन कर बेचते हैं। स्क्वाड टीम उन्हें रोकती है तो वे हमला कर देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि  बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं से कर्मचारी भयभीत हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़