सलमान खुर्शीद ने बच्चों को चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किए जाने पर निर्वाचन आयोग से की मुलाकात, कहा- प्रधानमंत्री खुद इसमे शामिल हैं

Salman Khurshid
ANI
अभिनय आकाश । Nov 25 2022 6:25PM

खुर्शीद ने कहा कि हम इसे लेकर ईसीआई को शिकायत करने आए थे। इस पर ईसीआई स्पष्ट आदेश दे चुका है। एनसीपीसीआर ने कहा है कि बच्चों को प्रचार में नहीं डालना चाहिए। ये एक गलत प्रक्रिया है।

गुजरात में विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में तमाम दलों की ओर से जोर-आजमाइश जारी है। एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें एक छोटी बच्ची प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीजेपी का प्रचार करते नजर आ रही थी। वीडियो में बच्ची गुजराती भाषा में बीजेपी का समर्थन कर रही थी। अब इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी के नेता सलमान खुर्शीद ने निर्वाचन सदन में भारत निर्वाचन आयोग से मुलाकात की। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए खुर्शीद ने कहा कि बच्चों को चुनाव प्रचार में लाया जा रहा है, उनका शोषण हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा में शामिल हुए एम शशिधर रेड्डी, हाल में ही छोड़ी थी कांग्रेस, 4 बार रह चुके हैं विधायक

खुर्शीद ने कहा कि हम इसे लेकर ईसीआई को शिकायत करने आए थे। इस पर  ईसीआई स्पष्ट आदेश दे चुका है। एनसीपीसीआर ने कहा है कि बच्चों को प्रचार  में नहीं डालना चाहिए। ये एक गलत प्रक्रिया है। इसमें कोई साधारण व्यक्ति शामिल नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री खुद इसमे शामिल हैं। हमने ECI को वीडियो भी दिखाए। हम उम्मीद करते हैं कि जैसा ECI ने कहा कि वे इस पर ध्यान पूर्वक विचार करेंगे आपस में चर्चा करेंगे और निर्णय लेकर हमे सूचित करेंगे।  

इसे भी पढ़ें: बीजेपी का दावा, MP में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, कांग्रेस ने दिया जवाब

वीडियो में बच्ची के गले में बीजेपी का दुपट्टा लटका है और वो कहती नजर आती है कि बीजेपी हमें बचाएगी, बीजेपी फिर आएगी। साथ ही वीडियो में बच्ची ने अयोध्या में राम मंदिर, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी समेत तमाम मुद्दों पर बीजेपी की उपलब्धियों को गिना दिया।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़