Rajasthan: सचिन पायलट ने ED की कार्रवाई पर उठाया सवाल, बोले- डराने-धमकाने वाले हथकंडे काम नहीं करेंगे

Sachin pilot
ANI
अंकित सिंह । Oct 26 2023 5:36PM

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह भाजपा ही है जिसने विपक्षी दल के नेताओं को निशाना बनाने, परेशान करने और डराने-धमकाने के लिए सरकारी एजेंसियों को एक हथियार और उपकरण के रूप में इस्तेमाल करने की आदत बना ली है।

राजस्थान में जांच एजेंसियों की कार्यवाई को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। सचिन पायलट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनावों में अपनी हार को देखते हुए, कांग्रेस नेताओं को विशेष रूप से निशाना बनाया गया और बिना किसी सबूत और तथ्य के छापे मारे गए। उन्होंने कहा कि इस तरह की छापेमारी यह संदेश देने के लिए की गई है कि अगर हम (बीजेपी) राजनीतिक रूप से कमजोर हो गए तो वे भारत सरकार की एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे चाहे वह सीबीआई ईडी हो या इनकम टैक्स और हम एक तरह का डर पैदा करने की कोशिश करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: कांग्रेस पर BJP का वार, गजेंद्र शेखावत बोले- गहलोत सरकार ने भ्रष्टाचार के कई रिकॉर्ड तोड़े

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह भाजपा ही है जिसने विपक्षी दल के नेताओं को निशाना बनाने, परेशान करने और डराने-धमकाने के लिए सरकारी एजेंसियों को एक हथियार और उपकरण के रूप में इस्तेमाल करने की आदत बना ली है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें लगता है कि वे राज्य के लोगों के जनादेश के माध्यम से चुनाव नहीं जीत सकते हैं, तो वे इन एजेंसियों को शामिल करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव की पूर्व संध्या पर लाया जाने वाला 12 साल पुराना मामला इस बात का बहुत बड़ा उदाहरण है कि भारत सरकार कैसे काम कर रही है और, निश्चित रूप से, वे इस तथ्य से भयभीत हैं कि वे फिर से जनादेश नहीं जीत पाएंगे जैसा कि उन्हें उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: Rajasthan में Congress को Priyanka Gandhi की इतनी जरूरत क्यों?

पायलट ने कहा कि सभी 5 राज्यों में कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है और ये सभी डराने-धमकाने वाले हथकंडे काम नहीं करेंगे। मैं कहता रहता हूं कि हमें राहुल गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने इन सभी चुनौतियों का सामना किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में कथित परीक्षा पत्र लीक मामले की धन शोधन जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर में स्थित परिसरों पर छापे मारे तथा विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री डोटासरा के परिसरों के अलावा दौसा में महवा सीट से पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुड़ला तथा कुछ अन्य के परिसरों की तलाशी ली जा रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़