नूपुर शर्मा विवाद पर बोले सचिन पायलट- आपस में द्वेष पैदा करने वालों के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई

Sachin Pilot
ANI
अंकित सिंह । Jun 11 2022 3:27PM

सचिन पायलट ने कहा कि जब देश के लोगों ने नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर आवाज उठाई थी तब तो सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंगी और कोई एक्शन नहीं लिया गया लेकिन जब दुनिया के दूसरे देशों ने आवाज उठाई तब जाकर भाजपा ने कार्रवाई की।

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक है। टिप्पणी को लेकर भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। विपक्ष भाजपा पर हमलावर है। इन सबके बीच राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट का भी बयान सामने आ गया है। सचिन पायलट ने साफ तौर पर कहा कि जो लोग भी समाज में द्वेष पैदा करने की कोशिश करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक सचिन पायलट ने कहा कि जब देश के लोगों ने नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर आवाज उठाई थी तब तो सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंगी और कोई एक्शन नहीं लिया गया लेकिन जब दुनिया के दूसरे देशों ने आवाज उठाई तब जाकर भाजपा ने कार्रवाई की।

इसे भी पढ़ें: इस्लाम सहिष्णुता सिखाता है: नुपुर शर्मा का सिर कलम करने वाला वीडियो वायरल, कश्मीरी यूट्यूबर ने कहा- गुस्ताख-ए-रसूल की एक सजा, बाद में मांगी माफी

सचिन पायलट ने आगे कहा कि मैं समझता हूं कि इस तरह के लोग जो आपस में द्वेष पैदा करने की कोशिश करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। BJP तो ये चाहती ही है कि महंगाई, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर चर्चा ना हो और सिर्फ धर्म, मंदिर मस्जिद पर चर्चा हो। आपको बता दें कि नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के बयान के बाद कई देशों ने यह मुद्दा भारत के समक्ष उठाया था। भारत ने उसे कूटनीतिक तरीके से जवाब भी दे दिया। लेकिन देश में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। कल जुमे की नमाज के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुआ। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पथराव और हिंसा की भी खबर है। साथ ही साथ कई जगह आगजनी भी की गई है।

इसे भी पढ़ें: नुपुर शर्मा के समर्थन में प्रज्ञा ठाकुर , कहा- देवी-देवताओं का अपमान होगा तो ‘सच’ बताया जाएगा

कांग्रेस सहित विपक्षी दल लगातार नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इन सब के बीच दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा के दो निलंबित नेताओं के विवादित बयान को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच शीर्ष बाल अधिकार निकाय एनसीपीसीआर ने शुक्रवार को कहा कि कथित तौर पर इनमें से कई ‘हिंसक प्रदर्शनों’ के दौरान बच्चों का इस्तेमाल किया गया था और वह इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़