राजस्थान सरकार पर सचिन पायलट का वार, बोले- चरमरा गई है कानून व्यवस्था, चरम पर नौकरशाही

sachin pilot
ANI
अंकित सिंह । Oct 10 2024 5:38PM

उपचुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि जब भी राजस्थान में उपचुनाव की घोषणा होगी, कांग्रेस सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव नतीजों का इन उपचुनावों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि राजस्थान में नौकरशाही हावी हो चुका है। आम लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के 10 महीनों में, आम चुनाव हो चुके हैं, कानून व्यवस्था चरमरा गई है, नौकरशाही चरम पर है। भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है, सीएम अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं, और यह भ्रम केवल लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा की हार पर कांग्रेस नेता का बयान, CM बनने को लेकर मची खींचतान बहुत बड़ी गलती थी

उपचुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि जब भी राजस्थान में उपचुनाव की घोषणा होगी, कांग्रेस सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव नतीजों का इन उपचुनावों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अलग परिस्थिति में यह उपचुनाव हो रहा है। मैं समझता हूं सात सीट पर उपचुनाव होगा और सभी सीट पर कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी और जीतेगी यह मैं आपको विश्वास के साथ कह सकता हूं। 

इसे भी पढ़ें: Haryana को केसी वेणुगोपाल ने बना दिया था अय्याशी का अड्डा, अपने महिला मित्रों की...पत्रकार के संगीन दावे से कांग्रेस में कलह मचना तय

पायलट ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का वोट ‘शेयर’ बढ़ा है और मैं समझता हूं कि जितने वोट भाजपा को मिले उतने ही हम लोगों को मिले तो हमारा वोट बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि कांग्रेस का मत प्रतिशत घटा है लेकिन इसका कोई नकारात्मक प्रभाव बाकी राज्यों मे पड़ेगा ऐसा मैं नहीं मानता क्योंकि महाराष्ट्र में एक मजबूत गठबंधन पहले से है और झारखंड में भी गठबंधन काफी मजबूत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़