सबरीमाला महज धर्म का मुद्दा नहीं, BJP महासचिव बोले- है ये संवैधानिक मुद्दा
केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीका राम मीणा के निर्देश की बुधवार को आलोचना की और कहा कि यह केवल धर्म का मामला नहीं है बल्कि संवैधानिक मुद्दा भी है।
तिरूवनंतपुरम। भाजपा महासचिव मुरलीधर राव ने आगामी लोकसभा चुनाव में सबरीमला मंदिर विवाद का इस्तेमाल नहीं करने के केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीका राम मीणा के निर्देश की बुधवार को आलोचना की और कहा कि यह केवल धर्म का मामला नहीं है बल्कि संवैधानिक मुद्दा भी है। राव ने भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘सबरीमला मुद्दा लोगों का मुद्दा है और यह मानवाधिकारों और मौलिक अधिकारों से जुड़ा मुद्दा है।’
इसे भी पढ़ें: वामपंथी सरकार केरल की संस्कृति के सभी पहलुओं का कर रही है अपमान: मोदी
वह चुनाव के महज कुछ हफ्ते पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के लिए जारी किये गये निर्देश पर उत्पन्न विवाद के संबंध में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे। भाजपा नेता ने कहा, ‘... यह संवैधानिक मुद्दा है, न कि केवल धार्मिक मुद्दा। यह चर्चा का हिस्सा बन रहा है और उस पर पर चर्चा हो रही है।’ मीना ने सोमवार को कहा था, ‘धार्मिक भावनाएं जगाना, उच्चतम न्यायालय के फैसले का किसी प्रकार इस्तेमाल करना, धर्म के नाम पर वोट मांगना या धार्मिक भावनाएं भड़काना आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।’
अन्य न्यूज़