S Jaishankar बनें विदेश मंत्री, PoK पर आया सवाल, दिया ऐसा जवाब जिससे उड़ गए सब के होश

s jaishankar
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 11 2024 10:39AM

एस जयशंकर ने मंगलवार 11 जून को विदेश मंत्रालय के कार्यालय में पहुंचकर देश के नए विदेश मंत्री के तौर पर कार्य भार को संभाला है। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी बात की। मीडिया कर्मियों द्वारा पीओके पर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि जिसे सुनकर हर को भौचक्का रह गया।

डॉ एस जयशंकर एक बार फिर से देश के विदेश मंत्री बन गए हैं। लगातार दूसरी बार वह विदेश मंत्री के तौर पर देश को अपनी सेवाएं देंगे। एस जयशंकर ने मंगलवार 11 जून को विदेश मंत्रालय के कार्यालय में पहुंचकर देश के नए विदेश मंत्री के तौर पर कार्य भार को संभाला है। 

इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी बात की। मीडिया कर्मियों द्वारा पीओके पर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि जिसे सुनकर हर को भौचक्का रह गया। इस दौरान पीओके के लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे मुंह में शब्द ना डालें। एस जयशंकर ने कहा कि भारत की भूमिका लगातार बढ़ रही है। आज दुनिया भारत को एक दोस्त की नजरिया से देखती है। भारत एक ऐसा दोस्त बना है जो संकट की घड़ी में दुनिया के देशों के साथ खड़ा रहता है। उन्होंने नवाज शरीफ की बधाई संदेश को लेकर भी कहा और बताया कि प्रधानमंत्री की तरह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर रिप्लाई किया गया है।

चीन और पाकिस्तान के साथ सुलझेगा विवाद

पाकिस्तान और चीन के साथ आगामी 5 सालों के दौरान रिश्तों पर भी ऐसे जयशंकर ने बात की। उन्होंने कहा कि हम विवादों को सुलझाने पर जोर दे रहे हैं। भारत में राजनीतिक स्थिरता है जिसका उदाहरण लगातार तीन बार की सरकार दे रही है। चीन और पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते थोड़ी अलग है। यही कारण है कि दोनों देशों के साथ समस्याएं भी अलग हैं। चीन के साथ आने वाले सालों में हम सीमा मुद्दा खत्म करने की कोशिश करेंगे। नहीं पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद और आतंकवाद का समाधान ढूंढा जाएगा। 

बता दें कि विदेश मंत्रालय की कमान एक बार फिर से एस जयशंकर को मिली है। इस पर उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिलना बड़ी बात है। ये सम्मानजनक है। बीते कार्यकाल में इस मंत्रालय ने अच्छा काम किया। विदेश मंत्रालय ने जी20 की अध्यक्षता की, वैक्सीन मैत्री आपूर्ति की, कोविड की चुनौतियों का भी डटकर सामना किया। हम ऑपरेशन गंगा और ऑपरेशन कावेरी जैसे बेहद अहम रेस्क्यू ऑपरेशन विदेशों में चलाए गए।

बीते एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंत्रालय ने जन केंद्रित काम किया है। इसके जरिए बेहतर पासपोर्ट सेवा, सामुदायिक कल्याण निधि सहायता के तौर पर देखा जा सकता है। हम ऐसा देश बनना चाहते हैं जिसपर लोग भरोसा करते है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़