'रुपया सिर्फ मुद्रा नहीं, राष्ट्र का आत्मसम्मान है!', वरुण गांधी की RBI से रसातल में जाते हुए रुपए को बचाने की अपील

Varun Gandhi
प्रतिरूप फोटो
Twiiter

वरुण गांधी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं और बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर अपनी सरकार को निशाना बनाने से भी नहीं चूकते हैं। वरुण गांधी ने एक फोटो साझा करते हुए लिखा कि लगातार गिर रहे रुपए के मूल्य से प्रभावित है हर भारतीय का जीवन और क्षीण है हमारा आत्मविश्वास।

लखनऊ। पीलीभीत सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता वरुण गांधी ने डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरती हुई कीमत को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) से इसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने का अनुरोध किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रुपया सिर्फ मुद्रा नहीं, राष्ट्र का आत्मसम्मान है! आपको बता दें कि वरुण गांधी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं और बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर अपनी सरकार को निशाना बनाने से भी नहीं चूकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 'हमने ‘धुएँ से आज़ादी’ का सपना दिखाया था', वरुण गांधी का तंज- लाल सिलेंडर सजावट की वस्तु बना 

वरुण गांधी ने एक फोटो साझा करते हुए लिखा कि लगातार गिर रहे रुपए के मूल्य से प्रभावित है हर भारतीय का जीवन और क्षीण है हमारा आत्मविश्वास। सरहद पर राष्ट्र की रक्षा करने वाले सैनिकों की तरह आरबीआई को रसातल में जाते रुपए को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाने होंगे। रुपया सिर्फ मुद्रा नहीं, राष्ट्र का आत्मसम्मान है! हमारी पहचान है!

इसे भी पढ़ें: LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी पर वरुण गांधी का तंज, गरीब की रसोई फिर धुएँ से भरने लगी है 

इससे पहले वरुण गांधी ने बेरोजगारी से जुड़ी हुए एक खबर की तस्वीर ट्वीट करते हुए सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि आंकड़ें जो डराते हैं: देश में बेरोजगारी दर - 7.80%, हरियाणा - 30.6%, राजस्थान - 29.8%, असम - 17.2%, जम्मू-कश्मीर - 17.2%, बिहार - 14%... 1.3 करोड़ लोगों की नौकरियां गई। करोड़ों खेतिहर मजदूरों और श्रमिकों के पास कोई रोजगार नहीं। क्या इन आंकड़ों के साथ हम देश के विकास की गाथा लिखेंगे ?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़