गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर देशभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत पूरे भारत में हजारों लोगों ने भाग लिया और दौड़ में हिस्सा लिया।
केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान अमित शाह के साथ कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता भी मौजूद रहें।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर देशभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत पूरे भारत में हजारों लोगों ने भाग लिया और दौड़ में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकता परेड में शामिल हुए। बता दें कि पीएम मोदी 2014 में जब पहली बार केंद्रीय सत्ता में आए थे तभी से पटेल जयंती को हर साल धूमधाम से मनाया जाता है।
70 साल हो गए लेकिन किसी ने अनुच्छेद 370 को छूना भी मुनासिब नहीं समझा, 2019 में देश की जनता ने फिरसे एक बार मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया और 5 अगस्त को देश की पार्लियामेंट ने 370 और 35A को हटाकर सरदार साहब का अधूरा स्वप्न पूरा करने का काम किया: श्री अमित शाह #RunForUnity pic.twitter.com/dagGJm6Tjd
— BJP (@BJP4India) October 31, 2019
अन्य न्यूज़