Parliament Diary । लखीमपुर खीरी और सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का दोनों सदनों में हंगामा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) के अदालत में दिये गये आवेदन की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त किया जाना चाहिए।
लोकसभा में बृहस्पतिवार को कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सांसदों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा अदालत में दिये आवेदन की पृष्ठभूमि में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग करते हुए भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न करीब 2:10 बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच ही पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने जैविक विविधता (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया। वहीं राज्यसभा में 12 सदस्यों को संसद के शीतकालीन सत्र के लिए निंलबित किए जाने के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच बृहस्पतिवार को भी गतिरोध कायम रहा। इन सदस्यों का निलंबन समाप्त करने की मांग पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण उच्च सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर करीब पांच मिनट दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। सत्ता पक्ष इस रुख पर कायम है कि निलंबित सदस्यों के ‘‘अशोभनीय आचरण’’ के लिए विपक्ष के नेताओं को माफी मांगनी चाहिए तभी उनके निलंबन को वापस लेने के बारे में विचार किया जा सकता है।
संसद ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को याद कियाWinter session of Parliament | Opposition members of Lok Sabha protest in the House over the Lakhimpur Kheri incident and demand the immediate resignation of Minister Ajay Misra Teni pic.twitter.com/TZ0URnCeRU
— ANI (@ANI) December 16, 2021
संसद के दोनों सदनों ने 50वें ‘विजय दिवस’ के मौके पर बृहस्पतिवार को भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम की सराहना की तथा शहीदों को नमन किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों की वीरता और दृढ़ता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। निचले सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर जीत के 50 वर्ष पूरे होने पर सैनिकों के शौर्य और पराक्रम की सराहना की और सदन की ओर से उन्हें नमन किया। वहीं राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों ने 1971 में जिस अदम्य साहस का परिचय दिया उसे देश आज गर्व के साथ याद करता है। उन्होंने कहा कि भारत के बांग्लादेश के साथ ही बहुत ही मित्रवत संबंध हैं और देश आगे भी इन अच्छे रिश्तों को और मजबूत करने का इरादा रखता है।
इसे भी पढ़ें: अजय मिश्रा को हटाने की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों का लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही बाधित
राहुल का सवाल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) के अदालत में दिये गये आवेदन की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त किया जाना चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जब प्रश्नकाल के दौरान राहुल गांधी को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय से संबंधित उनका सूचीबद्ध पूरक प्रश्न पूछने के लिए कहा तो कांग्रेस सांसद ने लखीमपुर खीरी की हिंसा का मामला उठाया और आरोप लगाया कि मिश्रा इस घटना में शामिल हैं।
अन्य न्यूज़