Covid के खतरे के बीच 1 जनवरी से चीन सहित 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य

RT-PCR test mandatory
ANI
अभिनय आकाश । Dec 29 2022 5:30PM

चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

कुछ देशों में कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच भारत ने 1 जनवरी, 2023 से चीन, जापान और चार अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत की यात्रा करने के 72 घंटों के भीतर परीक्षण किए जाने चाहिए। यह कदम चीन और पूर्वी एशियाई देशों में कोविड-19 मामलों में तेजी के बीच आया है।

इसे भी पढ़ें: Nasal COVID Vaccine: नाक में 8 बूंद और कोरोना का हो जाएगा खात्मा! सुई और संक्रमण के दोहरे डर से बचाव

मंत्री ने कहा कि यह भारत आने पर आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के यादृच्छिक दो प्रतिशत परीक्षणों के अतिरिक्त है, भले ही उनके प्रस्थान का बंदरगाह कुछ भी हो। कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच, सरकार ने अलर्ट जारी किया है, कोविड दिशानिर्देशों को कड़ा किया है और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है। 

इसे भी पढ़ें: जनवरी में अचानक से बढ़ सकते हैं कोरोना के केस, आने वाले 35 से 40 दिन भारत के लिए काफी गंभीर, एक्सपर्ट ने जताई आशंका

गौरतलब है कि भारत में वैसे तो कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। हाल ही में मामलों में बढोतरी देखी गई है। 24 घंटे में कोरोना संक्रमित नए मरीजों का आंकड़ा 268 रिकॉर्ड किया गया जो एक दिन पहले 188 था। जबकि 2,36,919 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। बता दें, कोरोना का ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट BF.7 चीन, जापान, हांगकांग, ताइवान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, इटली, जर्मनी और ब्राजील जैसे देशों में हाहाकार मचा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़