कुछ इस तरह से मोदी सरकार की मदद करेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

rss-will-help-modi-government
[email protected] । Jun 3 2019 10:55AM

अग्रवाल ने बताया कि भागवत ने सत्र के दौरान स्वयंसेवकों को आदर्शवाद का पाठ पढ़ाया और कहा कि संघ कार्यकर्ताओं को कभी भी अहंकार का शिकार नहीं होना चाहिए, चाहे उन्होंने समाज के लिए कितना ही अच्छा काम क्यों न किया हो।

कानपुर (उप्र)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि अगर सरकार के कदम डगमगाते दिखे तो संघ उसे सकारात्मक दृष्टिकोण से सलाह और सुझाव देगा। भागवत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में आयोजित एक सत्र में ये बातें कहीं। 

संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख मोहन अग्रवाल ने बताया कि भागवत ने कहा कि जो लोकतांत्रिक व्यवस्था से चुनकर आते हैं, उनके पास अधिकार बहुत होते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि इन अधिकारों का कहीं गलत उपयोग किया जाए। अगर सरकार के कदम डगमगाते दिखे तो संघ की ओर से उन्हें सकारात्मक दृष्किोण से सलाह और सुझाव दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: राजग सरकार देश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध: हरदीप पुरी

अग्रवाल ने बताया कि भागवत ने सत्र के दौरान स्वयंसेवकों को आदर्शवाद का पाठ पढ़ाया और कहा कि संघ कार्यकर्ताओं को कभी भी अहंकार का शिकार नहीं होना चाहिए, चाहे उन्होंने समाज के लिए कितना ही अच्छा काम क्यों न किया हो। संघ कार्यकर्ताओं की यह स्वाभाविक आदत होनी चाहिए कि वे दूसरों के लिए किए गए कार्य का कोई लाभ न लें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़