चीन के ‘आक्रामक और हिंसक’ कार्य पर RSS का बयान, कठिन समय में भारत के नागरिक पूरी तरह सेना और सरकार के साथ खड़े
सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने ट्विटर पर संयुक्त बयान जारी किया। बयान में कहा गया, “लद्दाख के गलवान क्षेत्र में देश की अखंडता और आत्म सम्मान की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को आरएसएस नमन करता है। देश की ओर से हम, शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।
नागपुर। पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में बीस भारतीय सैन्य कर्मियों के शहीद होने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने “चीनी सरकार और उसकी सेना के आक्रामक और हिंसक कार्य” की बुधवार को कड़ी निंदा की। आरएसएस ने वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। चीन की कार्रवाई की भर्त्सना करते हुए सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने ट्विटर पर संयुक्त बयान जारी किया।
इसे भी पढ़ें: सैनिकों की शहादत पर पूर्व राष्ट्रपति बोले, देश की अंतरात्मा को चोट पहुंचाई गई
बयान में कहा गया, “लद्दाख के गलवान क्षेत्र में देश की अखंडता और आत्म सम्मान की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को आरएसएस नमन करता है। देश की ओर से हम, शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। हम चीन की सरकार और चीन की सेना के आक्रामक और हिंसक कार्य की निंदा करते हैं।” संघ ने कहा, “इस कठिन समय में हम भारत के नागरिक पूरी तरह भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़े हैं।
"RSS pays homage to those valiant soldiers who made the supreme sacrifice in line of duty,at the borders in the Galwan Valley region of Ladakh to protect the sovereignty, integrity & dignity of the nation."- Stmt by Sarsanghchalak Dr.Mohanji Bhagwat & Sarkaryavah, Bhaiyaji Joshi pic.twitter.com/0mSQIbJgBZ
— RSS (@RSSorg) June 17, 2020
अन्य न्यूज़