बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से RSS चिंतित, कहा- यह बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे

Dattatreya Hosabale
ANI
अंकित सिंह । Aug 9 2024 4:30PM

आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील अम्बेकर ने दत्तात्रेय होसबोले के संदेश को बताते हुए आगे कहा कि उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से यह अपेक्षा की जाती है कि वे ऐसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाएं तथा पीड़ितों के जीवन, संपत्ति और सम्मान की रक्षा के लिए सभी प्रबंध करें।

आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बांग्लादेश में वर्तमान में हो रही घटनाओं पर एक बयान जारी किया है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि आरएसएस पिछले कुछ दिनों में सत्ता परिवर्तन आंदोलन के दौरान हिंदुओं, बौद्धों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हुई हिंसा की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करता है। अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा कि लक्षित हत्या, लूट, आगजनी, हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध और मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि आरएसएस इसकी कड़ी निंदा करता है।

इसे भी पढ़ें: हम नस्ली आधार पर होने वाले हमले और हिंसा भड़काने के खिलाफ हैं: United Nations

आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील अम्बेकर ने दत्तात्रेय होसबोले के संदेश को बताते हुए आगे कहा कि उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से यह अपेक्षा की जाती है कि वे ऐसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाएं तथा पीड़ितों के जीवन, संपत्ति और सम्मान की रक्षा के लिए सभी प्रबंध करें। उन्होंने वैश्विक समुदाय और भारत के राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे उत्पीड़न के शिकार हिंदुओं, बौद्धों और अन्य समुदायों के साथ एकजुट होकर खड़े हों। उन्होंने भारत सरकार से भी अपील की है कि आरएसएस बांग्लादेश के मित्र पड़ोसी देश के रूप में उचित भूमिका निभाने का प्रयास करे और हिंदुओं, बौद्धों और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करे।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh में लोगों ने सामान्य स्थिति की उम्मीद के साथ नयी अंतरिम सरकार का स्वागत किया

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूदा स्थिति की निगरानी के लिए एक पैनल का गठन किया। शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बांग्लादेश में चल रहे हालात के मद्देनजर, मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा (आईबीबी) पर मौजूदा स्थिति की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ संचार चैनल बनाए रखेगी ताकि वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मंत्री ने कहा कि समिति की अध्यक्षता एडीजी, सीमा सुरक्षा बल, पूर्वी कमान करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़