RSS प्रमुख मोहन भागवत रविवार को करेंगे कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन संबोधित
संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुसार, संघ के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी आभासी मंच के माध्यम से इसके प्रमुख अपना भाषण देंगे। संघ ने एक ट्वीट में कहा कि भागवत 26 अप्रैल को शाम पांच बजे ‘वर्तमान स्थिति और हमारी भूमिका’ पर संबोधन करेंगे।
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत कोविड-19 संकट के मद्देनजर मौजूदा स्थिति पर रविवार को अपने कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। संघ ने बुधवार को यह जानकारी दी। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुसार, संघ के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी आभासी मंच के माध्यम से इसके प्रमुख अपना भाषण देंगे। संघ ने एक ट्वीट में कहा कि भागवत 26 अप्रैल को शाम पांच बजे ‘वर्तमान स्थिति और हमारी भूमिका’ पर संबोधन करेंगे।
संघ ने कहा, ‘‘आप सभी को परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों के साथ इस सत्र में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है।’’ संघ के सूत्रों ने कहा कि यह संबोधन इस संकट से निपटने के उपायों पर केंद्रित होगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,नागपुर की ओर से “वर्तमान परिदृश्य एवं हमारी भूमिका" विषय पर रविवार,26अप्रैल2020,सायं 5बजे बौद्धिक वर्ग का आयोजन किया गया है जिसमें पू.सरसंघचालक मोहनजी भागवत का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।आप सब सपरिवार,संघहितैषियों सहित इस बौद्धिक वर्ग(Online)में आमंत्रित हैं। pic.twitter.com/z52irQCxDb
— RSS (@RSSorg) April 22, 2020
अन्य न्यूज़