मध्य प्रदेश में RSS के प्रचारकों की होगी बैठक, आगामी चुनावों की बनाई जाएगी रणनीति

 Mohan bhagwat
सुयश भट्ट । Jul 9 2021 1:35PM

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारकों की बैठक शुक्रवार को मध्य प्रदेश के चित्रकूट शहर में शुरू होगी। जिसकी अध्यक्षता RSS प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए मोहन भागवत 2 दिन पहले चित्रकूट पहुंच चुके हैं। बैठक में होने वाले उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सहित मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकारों के कार्यों की समीक्षा होगी।

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारकों की बैठक शुक्रवार को मध्य प्रदेश के चित्रकूट शहर में शुरू होगी। जिसकी अध्यक्षता RSS प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। उन्होंने कहा कि सीमित संख्या में क्षेत्र प्रचारक बैठक में शामिल होंगे। जबकि देश के विभिन्न हिस्सों से अन्य लोग ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें:ज्योतिरादित्य सिंधिया के फेसबुक हैक वाले मामले पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, तलाश अभी भी है जारी 

बता दें कि चित्रकूट स्थित दीनदयाल अनुसंधान संस्थान में होने वाली बैठक में कोरना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए मोहन भागवत 2 दिन पहले चित्रकूट पहुंच चुके हैं। बैठक में होने वाले उत्तर प्रदेश में  विधानसभा चुनाव सहित मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकारों के कार्यों की समीक्षा होगी।

इसे भी पढ़ें:सांसद आवास से 2 गरीब बेटियों की करवाई शादी, खुशी में सांसद भी झूम उठीं 

दरअसल 9 से 10 जुलाई तक संघ प्रमुख 11 क्षेत्रों के प्रचारकों से चर्चा करेंगे। जिसके बाद 12 जुलाई को देशभर के 45 प्रांत प्रचारकों से चर्चा होगी। और वहीं 13 जुलाई को अलग-अलग संगठन के अखिल भारतीय संगठन मंत्रियों से भी चर्चा की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़