पुलवामा शहीद की पत्नी को सरकारी वादे पूरे होने का इंतजार, जयंत चौधरी ने दिलाया मदद का भरोसा

jayant chaudhary

शहीद की पत्नी ममता रावत ने रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को बताया कि पति के शहीद होने के बाद सरकार ने जो वायदे किए, उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह रविवार को मुख्यमंत्री से मिलने जा रही थीं, तो उन्हें रोक लिया गया।

आगरा। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आगरा में पुलवामा हमले में शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार सभी मांगों को सात दिन में पूरा करे नहीं तो आंदोलन किया जाएगा। जयंत चौधरी हवाई अड्डे से सीधे कहरई पहुंचे। वहां उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद कौशल किशोर रावत के परिवार से मुलाकात की। शहीद की पत्नी ममता रावत ने उन्हें बताया कि पति के शहीद होने के बाद सरकार ने जो वायदे किए, उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह रविवार को मुख्यमंत्री से मिलने जा रही थीं, तो उन्हें रोक लिया गया। 

इसे भी पढ़ें: मिशन उत्तर प्रदेश: बसपा के वोट बैंक पर रालोद की नजर, सेंधमारी कर तैयार हो रही है बिसात

ममता रावत के मुताबिक अभी तक केवल स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखा गया है। इस पर रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार ने ममता रावत से जो अभद्रता की, वह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि परिजनों की सभी मांगें पूरी की जाएं और उन्हें जमीन दी जाए। रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने कहा कि अगर सात दिन में मांगें पूरी नहीं हुईं तो रालोद कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शहीदों का ख्याल नहीं रख रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़