चुनावी मैदान में उतरने के बाद पहली बार पति रवींद्र जडेजा पर बोलीं रीवाबा, विपक्ष पर भी साधा निशाना

Rivava jadeja
ANI
अंकित सिंह । Nov 19 2022 12:36PM

रीवाबा ने कहा कि गुजरात ने कभी भी त्रिध्रुवीय चुनाव मोड को स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि एक पार्टी जो गुजरात में नहीं आई है और विकास कार्य नहीं किया है - अगर आपने कुछ नहीं किया है तो लोग आप पर भरोसा कैसे करेंगे?

गुजरात चुनाव में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं। भाजपा ने उन्हें जामनगर उत्तर से टिकट दिया है। चुनावी मैदान में उतरने के बाद रीवाबा ने आज पहली बार अपने पति रविंद्र जडेजा पर कुठ बोला है। उन्होंने कहा कि जब मैं नामांकन दाखिल करने गयी तो वह भावुक क्षण था और वह मेरे साथ थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन जोड़ों को प्रेरित करना चाहती हूं जिनमें महिलाएं शादी के बाद भी अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं और उनके पति का समर्थन मजबूत है। आपको बता दें कि जामनगर नॉर्थ सीट पर 1 दिसंबर को पहले ही चरण में वोट डाले जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: भाजपा रिपोर्ट कार्ड के साथ चलती है, राजकोट में बोले नड्डा- एक पार्टी ऐसी, जो सिर्फ बैनर-पोस्टर लगाती है

इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। रीवाबा ने कहा कि गुजरात ने कभी भी त्रिध्रुवीय चुनाव मोड को स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि एक पार्टी जो गुजरात में नहीं आई है और विकास कार्य नहीं किया है - अगर आपने कुछ नहीं किया है तो लोग आप पर भरोसा कैसे करेंगे? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आप भाजपा के विकास कार्यों को देख सकते हैं। लोग उन पर भरोसा करते हैं। रविंद्र जडेजा भी लगातार पत्नी के समर्थन में वोट की अपील कर रहे हैं।  

इसे भी पढ़ें: Morbi में बोले योगी, राष्ट्रगान का भी सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस, मोदी के गुजरात विकास मॉडल की पूरी दुनिया में पहचान

इससे पहले अपने बयान में रविंद्र जडेजा ने कहा था कि वह पहली बार विधायक उम्मीदवार के रूप में (रिवाबा जडेजा) हैं और वह बहुत कुछ सीखेंगी। मुझे उम्मीद है कि वह इसमें आगे बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि वह प्रकृति से मदद करने वाली है और हमेशा लोगों की मदद करना चाहती है और इसलिए राजनीति में शामिल हो गई। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि वह लोगों के लिए काम करने के लिए पीएम मोदी के रास्ते पर चलना चाहती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़