कंप्यूटर के सामने दिखावे की समीक्षा करने से नहीं सुधरेंगे हालात: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोनाकाल में सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा राशन वितरण व जनता की सहायता करने पर उन पर भाजपा सरकार द्वारा मुक़दमा दर्ज किया जाना अमानवीय व निंदनीय है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के वक्त कंप्यूटर के सामने दिखावे की समीक्षा करने से हालात नहीं सुधरेंगे बल्कि सत्ताधारियों को सड़क पर उतरकर सेवा करनी होगी। यादव ने ट्वीट किया कि कोरोनाकाल में सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा राशन वितरण व जनता की सहायता करने पर उन पर भाजपा सरकार द्वारा मुक़दमा दर्ज किया जाना अमानवीय व निंदनीय है।
इसे भी पढ़ें: योगी सरकार ने 4.81 लाख श्रमिकों के खाते में डाले एक-एक हजार रुपए
उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर के सामने दिखावे की समीक्षा करने से हालात नहीं सुधरेंगे, सत्ताधारियों को सड़क पर उतरकर सपा की तरह सीधी सेवा करनी होगी।
कोरोनाकाल में सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा राशन वितरण व जनता की सहायता करने पर उन पर भाजपा सरकार द्वारा मुक़दमा दर्ज किया जाना अमानवीय व निंदनीय है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 13, 2020
कम्प्यूटर के सामने दिखावे की समीक्षा करने से हालात नहीं सुधरेंगे, सत्ताधारियों को सड़क पर उतरकर सपा की तरह सीधी सेवा करनी होगी. pic.twitter.com/X1xJ1ghpRF
अन्य न्यूज़