बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक हुए हैं यह खुलासे, जेल में मिली सुपारी

baba siddiqui
Instagram
रितिका कमठान । Oct 14 2024 10:14AM

पुलिस अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि तीन अपराधी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार जुटी हुई है। पुलिस जांच में भी सामने आया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश पटियाला जेल में रची गई थी।

महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने छह आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि तीन अपराधी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार जुटी हुई है। पुलिस जांच में भी सामने आया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश पटियाला जेल में रची गई थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पटियाला जेल में ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुरु ने बाबा सिद्दीकी के मर्डर की साजिश को अंजाम देने की कहानी गढ़ी थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने में मोहम्मद जीशान अख्तर का नाम प्रमुख तौर पर उठा है। माना जा रहा है कि इस हत्याकांड का मुख्य कर्ताधर्ता जीशान अख्तर ही है। 

गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप, शिव कुमार ने रविवार को बाबा सिद्दिकी पर फायरिंग की गई थी। धर्मराज और गुरमेल की गिरफ्तारी हो चुकी है। जीशान, शुभम और शिव कुमार पुलिस गिरफ्त से बाहर है। प्रवीण को भी बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक प्रवीण और शुभम दोनों ही भाई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़