विपक्ष का हौसला बढ़ाने वाला है दिल्ली का परिणाम: चिदंबरम
पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘अगर मतदाता उन राज्यों के विचारों का प्रतिनिधित्व करते हैं जहां से वे आए थे, तो दिल्ली का मत विपक्ष के विश्वास बढ़ाने वाला है कि भाजपा को हर राज्य में हराया जा सकता है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत को विपक्ष का हौसला बढ़ाने वाला परिणाम करार दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अगर मतदाता उन राज्यों के विचारों का प्रतिनिधित्व करते हैं जहां से वे आए थे, तो दिल्ली का मत विपक्ष के विश्वास बढ़ाने वाला है कि भाजपा को हर राज्य में हराया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: प्रचंड बहुमत के साथ AAP ने दिल्ली में लगाई जीत की हैट्रिक
दिल्ली का वोट राज्य विशेष के वोट की तुलना में अखिल भारतीय वोट है क्योंकि दिल्ली एक मिनी इंडिया है।’’चिदंबरम ने कहा, ‘‘याद कीजिए, जब दिल्ली में मतदान हुआ था तब लाखों मलयाली, तमिल, तेलुगु, बंगाली, गुजराती और भारत के अन्य राज्यों से आए लोगों ने मतदान किया था।’’
If the voters represent the views of the states they came from, the Delhi vote is a booster for the confidence of the Opposition that the BJP can be defeated in every state.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 11, 2020
अन्य न्यूज़