कश्मीर से लगातार हटाई जा रही हैं पाबंदियां: प्रकाश जावड़ेकर
सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने यहां मलयाला मनोरमा न्यूज कॉन्क्लेव में श्रोताओं से संवाद करते हुए इस बात को खारिज कर दिया कि घाटी में मीडिया ब्लैकआउट है। उन्होंने कहा कि अखबारों और टीवी चैनलों के प्रतिनिधि क्षेत्र में मौजूद हैं।
कोच्चि। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर घाटी में पाबंदियां हर रोज लगातार हटायी जा रही हैं। उन्होंने पूर्ण सामान्य नये कश्मीर का वादा भी किया। उन्होंने कश्मीर की स्थिति पर ‘फर्जी खबरें’ प्रसारित करने को लेकर कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों की आलोचना भी की और कहा कि वे रोजाना बेनकाब हो रहे हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने यहां मलयाला मनोरमा न्यूज कॉन्क्लेव में श्रोताओं से संवाद करते हुए इस बात को खारिज कर दिया कि घाटी में मीडिया ब्लैकआउट है। उन्होंने कहा कि अखबारों और टीवी चैनलों के प्रतिनिधि क्षेत्र में मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें: भाजपा समान नागरिक संहिता के मसले पर वायदे के अनुसार प्रतिबद्ध: मस्त
उन्होंने कहा कि कश्मीरी अखबार सभी भाषाओं में रोज प्रकाशित हो रहे हैं और श्रीनगर रेडियो एवं खबरिया चैनल लोगों तक पहुंच रहे हैं। जावडेकर पांच अगस्त से कश्मीर में कथित मीडिया ब्लैकआउट के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दे थे। पांच अगस्त को केंद्र ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को प्राप्त विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युक्तिसंगत पाबंदियों का एक दौर था। अब ये पाबंदियां रोजाना लगातार हटायी जा रही हैं और आप पूर्ण सामान्य नया कश्मीर एवं नया भारत पायेंगे।
इसे भी पढ़ें: उर्मिला मातोंडकर को हुई अपने सास-ससुर की चिंता, अनुच्छेद 370 पर दिया यह बयान
उन्होंने कहा कि जहां तक मीडिया की बात है तो कई चैनल रोजाना चीजों को बेनकाब कर रहे हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि एक प्रसिद्ध विदेशी टीवी चैनल ने 10000 लोगों का प्रदर्शन दिखाया। तथ्य यह था... पहला..., यह कराची का एक प्रदर्शन था और दूसरा... यह चार साल पहले का प्रदर्शन था। मंत्री ने कहा कि ये चैनल अब बेनकाब हो गये हैं और वे ऐसे पोस्ट एवं खबरों से बच रहे हैं।
To back the vision of PM @narendramodi towards #Dirt Free India, the @moefcc has come up with various waste management rules.#NewIndia#ManoramaNewsConclave2019 pic.twitter.com/EBFnpzYcKW
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) August 30, 2019
अन्य न्यूज़