जरूरी सूचना ! गणतंत्र दिवस पर बंद रहेंगी यह सड़कें, घरों से निकलने से पहले पढ़ें यातायात परामर्श
परामर्श के मुताबिक, ऐसे में परेड एवं झांकी जिन मार्गों से गुजरेगी, उस ओर जाने वाले रास्ते बंद रहेंगे। साथ ही विजय चौक पर सोमवार शाम छह बजे से लेकर परेड समाप्त होने तक यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर यातायात प्रबंध और लागू किए गए प्रतिबंधों को लेकर रविवार को परामर्श जारी किया। परामर्श के मुताबिक, परेड सुबह 9:50 बजे विजय चौक से शुरू होगी और नेशनल स्टेडियम की ओर बढ़ेगी जबकि झांकी विजय चौक से शुरू होकर लाल किला मैदान की तरफ बढ़ेगी। इसके मुताबिक, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण समारोह सुबह नौ बजे होगा।
इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस से पहले कश्मीर घाटी में कड़ी की गई सुरक्षा, औचक रूप से वाहनों की ली जा रही तलाशी
परामर्श के मुताबिक, ऐसे में परेड एवं झांकी जिन मार्गों से गुजरेगी, उस ओर जाने वाले रास्ते बंद रहेंगे। साथ ही विजय चौक पर सोमवार शाम छह बजे से लेकर परेड समाप्त होने तक यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यातायात परामर्श में वाहन चालकों के लिए वैकल्विक रास्तों को लेकर भी सुझाव दिए गए हैं।
Traffic Advisory:
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 24, 2021
Traffic Arrangements – Republic Day Celebrations on 26th January, 2021#WearAMask #MaintainSocialDistance#KeepHandHygiene@CPDelhi pic.twitter.com/kRBH10mAFi
अन्य न्यूज़