जरूरी सूचना ! गणतंत्र दिवस पर बंद रहेंगी यह सड़कें, घरों से निकलने से पहले पढ़ें यातायात परामर्श

Delhi police

परामर्श के मुताबिक, ऐसे में परेड एवं झांकी जिन मार्गों से गुजरेगी, उस ओर जाने वाले रास्ते बंद रहेंगे। साथ ही विजय चौक पर सोमवार शाम छह बजे से लेकर परेड समाप्त होने तक यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर यातायात प्रबंध और लागू किए गए प्रतिबंधों को लेकर रविवार को परामर्श जारी किया। परामर्श के मुताबिक, परेड सुबह 9:50 बजे विजय चौक से शुरू होगी और नेशनल स्टेडियम की ओर बढ़ेगी जबकि झांकी विजय चौक से शुरू होकर लाल किला मैदान की तरफ बढ़ेगी। इसके मुताबिक, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण समारोह सुबह नौ बजे होगा। 

इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस से पहले कश्मीर घाटी में कड़ी की गई सुरक्षा, औचक रूप से वाहनों की ली जा रही तलाशी 

परामर्श के मुताबिक, ऐसे में परेड एवं झांकी जिन मार्गों से गुजरेगी, उस ओर जाने वाले रास्ते बंद रहेंगे। साथ ही विजय चौक पर सोमवार शाम छह बजे से लेकर परेड समाप्त होने तक यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यातायात परामर्श में वाहन चालकों के लिए वैकल्विक रास्तों को लेकर भी सुझाव दिए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़