Rahul Gandhi के लेख को लेकर विहिप के महासचिव ने कहा, सभी दलों को हिंदुत्व को अपनाना चाहिए

Rahul Gandhi
ANI

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारी परांडे ने नागपुर में एक कार्यक्रम से इतर यह बात कही। परांडे ने कहा कि पूरी दुनिया को हिंदू विचार के करीब आकर इसे अपनाना होगा क्योंकि यह मानव जाति के लिए लाभदायक है।

 विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के महासचिव मिलिंद परांडे ने रविवार को कहा कि सभी राजनीतिक दलों को हिंदुत्व को आधार के रूप में अपनाना चाहिए ताकि कोई विवाद न रहे। वह सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक पोस्ट के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

सत्यम शिवम सुंदरम शीर्षक वाली इस पोस्ट में गांधी ने लिखा, “एक हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं...निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका धर्म है।”

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारी परांडे ने नागपुर में एक कार्यक्रम से इतर यह बात कही। परांडे ने कहा कि पूरी दुनिया को हिंदू विचार के करीब आकर इसे अपनाना होगा क्योंकि यह मानव जाति के लिए लाभदायक है।

उन्होंने कहा, “अगर ऐसा हो रहा है तो यह खुशी की बात है। अधिक से अधिक लोगों को (हिंदू विचार से) जुड़ना चाहिए। सभी राजनीतिक दलों को हिंदुत्व को अपने आधार के रूप में अपनाना चाहिए ताकि कोई विवाद न रहे।

उन्होंने कहा, उनके (राहुल गांधी) द्वारा कही गई कुछ बातें अच्छी हैं। यह एक अच्छी शुरुआत है। निश्चित रूप से, दुनिया हिंदू विचार की ओर आकर्षित होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़