पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों ने पहली बार किया अपने मत का प्रयोग, बताया पीएम का दिया उपहार, नाच-गाकर मनाया जश्न, वीडियो वायरल

Pakistan
ANI
अभिनय आकाश । Oct 1 2024 2:01PM

पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी ने कहा कि हम जश्न मना रहे हैं क्योंकि हम पहली बार वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी समुदाय के लोगों ने पहले कभी वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग नहीं किया है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के तहत वोटिंग जारी है। चुनाव के इस चरण में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में 40 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें दिखीं। केंद्र शासित प्रदेश के 39.18 लाख से अधिक मतदाता 415 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। इन उम्मीदवारों में दो पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद और मुजफ्फर बेग भी शामिल हैं। वहीं पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए जश्न मना रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Election के अंतिम पड़ाव के बड़े फेस, अफ़ज़ल गुरु, इंजीनियर राशिद के भाई आजमा रहे अपनी किस्मत

पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी ने कहा कि हम जश्न मना रहे हैं क्योंकि हम पहली बार वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी समुदाय के लोगों ने पहले कभी वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग नहीं किया है। यह पीएम मोदी द्वारा हमें दिया गया एक उपहार है। दूसरे शरणार्थी ने कहा कि 75 साल बाद हमें पहली बार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने का मौका मिल रहा है...मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं और हम सभी जश्न मना रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़