पार्टी नेता के खिलाफ बोलने पर धमकी भरा फोन आया: Trinamool MLA

Trinamool MLA
ANI

टीएमसी नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अरियादाह में टीएमसी नेता सिंह 30 जून को हुई भीड़ हिंसा की घटना में मुख्य संदिग्ध हैं और उन्हें पिछले सप्ताह पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता और विधायक मदन मित्रा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि गिरफ्तार पार्टी नेता जयंत सिंह के खिलाफ बोलने पर उन्हें धमकी भरा फोन आया।

इससे एक दिन पहले पार्टी सांसद सौगत रॉय ने भी इसी तरह के धमकी भरे फोन आने की शिकायत की थी। रॉय ने बुधवार को दावा किया कि उन्हें एक फोन कॉल आया जिसमें फोन करने वाले ने धमकी दी कि अगर सिंह को जल्द रिहा नहीं किया गया तो वह उन्हें जान से मार देगा।

मित्रा ने एक समाचार चैनल से कहा, बुधवार देर रात मुझे एक अनजान नंबर से फोन आया। उस व्यक्ति ने धमकी दी कि अगर मैंने सिंह और उनके गिरोह के खिलाफ बोलना बंद नहीं किया तो मुझे गोली मार दी जाएगी।

टीएमसी नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अरियादाह में टीएमसी नेता सिंह 30 जून को हुई भीड़ हिंसा की घटना में मुख्य संदिग्ध हैं और उन्हें पिछले सप्ताह पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सिंह को 30 जून को एक कॉलेज छात्र और उसकी मां पर हमला करने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़