बीमार पिता से मिलने के लिए मिला पैरोल, दिल्ली दंगों में पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख का हुआ जोरदार स्वागत, AIMIM नेता ने बताया बहादुर

Shahrukh
Creative Common
अभिनय आकाश । May 27 2022 1:22PM

वीडियो 23 मई 2022 का बताया जा रहा है। उस दिन बीमार पिता से मिलने के लिए शाहरुख को 4 घंटे की कस्टडी परोल मिली थी। जिसके बाद वो घर आया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह जेल जाने के बाद भी शाहरुख के चेहरे पर कोई शिकन नही थी।

उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे के दौरान एक तस्वीर खासा चर्चा में रही थी जब एक मैरुन कलर की टी शर्ट पहने युवक हाथ में पिस्टल लहराता हुआ नजर आया था। बाद में उसी शाहरुख पठान नाम के शख्स की गिरफ्तारी भी हुई थी जिसने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पर पिस्टल तान दी थी। अब उसी दिल्ली दंगे के आरोपी शाहरुख का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें भीड़ द्वारा उसका जोरदार स्वागत किया जा रहा है। वहीं भीड़ के सामने शाहरुख हाथ हिलाकर उनका जवाब भी दे रहा है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के सफदरजंग और मक्कड़ अस्पतालों में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो 23 मई 2022 का बताया जा रहा है। उस दिन बीमार पिता से मिलने के लिए शाहरुख को 4 घंटे की कस्टडी परोल मिली थी। जिसके बाद वो घर आया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह जेल जाने के बाद भी शाहरुख के चेहरे पर कोई शिकन नही थी। इलाके के लोग सैकड़ो की संख्या में इकठ्ठे होकर उसका स्वागत करते नजर आ रहे थे। पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे थे। फ़िलहाल शाहरुख़ को वापस जेल भेज दिया गया है। 

एआईएमआईएम के नेता शेख आदिल आज़मी ने तो शाहरुख़ के साथ दिल्ली दंगों के बाकी दंगाइयों को भी बहादुर का ख़िताब दे दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमें अपने बहादुरों कों खास तोर पर याद करना चाहिए। सरकार जु'ल्म व सितम के खेलाफ आवाज़ उठाने वाले मुस्लिम नौजवानों की बे जा कयादत कों उभरने का मौका न मिल सके और मुसलमान जहनी गुलामी क़ुबूल करले। खालिद सैफी, शरजील ईमाम, उमर खालिद, शाहरुख़ पठान को अपनी दुआओं मे याद रखें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़