रिजर्व बैंक ने आचार्य के इस्तीफे की खबरों को अफवाह बताया
गवर्नर पद से उर्जित पटेल के इस्तीफे के तुरंत बाद इस तरह की चर्चा चलने लगी कि आचार्य भी पद छोड़ रहे हैं। आचार्य ने 26 अक्टूबर को अपने भाषण में रिजर्व बैंक की स्वायत्तता को कायम रखने पर जोर दिया था।
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के इस्तीफे की खबरों को गलत तथा अफवाह बताया। रिजर्व बैंक के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस तरह की खबरें की आचार्य ने भी इस्तीफा दे दिया है आधारहीन और गलत हैं।’’
Media reports of RBI Deputy Governor Viral Acharya's resignation are incorrect: RBI Spokesperson pic.twitter.com/MESzQxY0zJ
— ANI (@ANI) December 10, 2018
गवर्नर पद से उर्जित पटेल के इस्तीफे के तुरंत बाद इस तरह की चर्चा चलने लगी कि आचार्य भी पद छोड़ रहे हैं। आचार्य ने 26 अक्टूबर को अपने भाषण में रिजर्व बैंक की स्वायत्तता को कायम रखने पर जोर दिया था। आचार्य रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति विभाग के प्रमुख हैं।
यह भी पढ़ें: उर्जित पटेल ने RBI गवर्नर पद से दिया इस्तीफा
उन्होंने अपने 90 मिनट के भाषण में कहा था कि यदि केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता से समझौता किया जाता है तो बाजार की स्थिति खराब हो जाएगी। आचार्य ने कहा था कि स्पष्टया उन्हें इस भाषण के लिए गवर्नर पटेल का समर्थन है।
अन्य न्यूज़