कोरोना से अर्थव्यवस्था को हुआ काफी नुकसान, शक्तिकांत दास ने बताया आर्थिक चुनौतियों से निपटने का RBI प्लान
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। रेपो रेट में 0.4 प्रतिशत की कटौती की गई। रिवर्स रेपो रेट में कोई कटौती नहीं की गई है। मांग और उत्पाद में कमी आई है। बैंको को अब कम ब्याज पर रिजर्व बैंक लोन देगा। आरबीआई ने मंहगाई घटने की उम्मीद जताई।
कोरोना संकट को देखते हुए मोदी सरकार ने करीब 21 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चरणबद्ध तरीके से देश के सामने इस पैकेज का ब्यौरा रखा। अब इसी पैकेज को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ। सरकार की आय पर भी असर हुआ। रेपो रेट में 0.4 प्रतिशत की कटौती की गई। रिवर्स रेपो रेट में कोई कटौती नहीं की गई है। लॉकडाउन में मांग और उत्पाद में कमी आई है। बैंको को अब कम ब्याज पर रिजर्व बैंक लोन देगा। आरबीआई ने महंगाई घटने की उम्मीद जताई। निर्यातकों को भी बड़ी मदद देने का ऐलान किया गया। कैश एक्सचेंज में 15 हजार करोड़ दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: राज्यों की कर्ज सीमा बढ़ी: 2020-21 राज्य जीडीपी के 5% के बराबर उठा सकते हैं कर्ज
RBI की बड़ी बातें
- कोरोना से अर्थव्यवस्था को नुकसान।
- ईएमआई को लेकर रिर्जव बैंक ने बड़ा फैसला किया।
- रेपो रेट में कटौती का ऐलान
- एमपीसी ने रेपो रेट में कटौती का फैसला किया।
- रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती।
- रेपो रेट घटने से ईएमआई कम होगी, लोन लेगा होगा आसान।
- रेपो रेट 4.4% से घटकर 4% हुआ।
- रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं।
- महंगाई को कम करने की चुनौती।
- जीडीपी ग्रोथ निगेटिव रहेगी, अच्छे मानसून की उम्मीद।
- अप्रैल में निर्यात में 60.3 प्रतिशत की कमी आई।
- कैश बढ़ाने के लिए एक्सचेंज बैंक को 15 हजार करोड़ दिए जाएंगे।
- दालों की महंगाई अगले महीनों में खासकर चिंता की बात रहेगी।
- 2020-21 में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार 9.2 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
The GDP growth in 2020-21 is expected to remain in the negative category with some pick up in second half: RBI Governor Shaktikanta Das pic.twitter.com/wq3VUcBK7C
— ANI (@ANI) May 22, 2020
अन्य न्यूज़