मूकबधिर युवती को अकेला पाकर 16 वर्षीय लड़के ने किया बलात्कार
कुमार ने बताया‘‘पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़की को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेज गया है। ’
बांदा। चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मूकबधिर युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार के आरोप में एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है। रैपुरा के थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने गुरुवार को बताया ‘‘बुधवार को सुबह मूकबधिर, 19 साल की युवती अपने घर से कुछ दूर बने पशु बाड़े में मवेशियों को चारा डालने गयी थी। वहां पहले से मौजूद 16 वर्षीय लड़के ने उसे अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार किया।’’
इसे भी पढ़ें: छात्रा से दुष्कर्म के मामले में तीन लोगों को दस-दस साल की कैद
उन्होंने बताया ‘‘पीड़िता के परिजन जब शिकायत के लिए आरोपी के घर गए तो उन्हें धमकाया गया। तब वे पीड़िता को लेकर शाम थाने आये और मुकदमा दर्ज कराया है। ’ कुमार ने बताया‘‘पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़की को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेज गया है। ’
अन्य न्यूज़