26 भाषाओं में अयोध्या की रामलीला से जुड़ेंगे 50 करोड़ दर्शक
अयोध्या में बॉलीवुड स्टारों की वर्चुवल रामलीला के लिए सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला के मैदान में हुआ भूमि पूजन, 6 अक्टूबर से होगा मंचन
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् राम की जीवन लीला पर आधारित और बॉलीवुड के लोकप्रिय सितारों के अभिनय से सजी अयोध्या की राम लीला इस बार कहीं अधिक दिव्य और भव्य होने जा रही है। आयोजकों का दावा है कि जहां पिछले प्रथम वर्ष में दुनिया के सोलह करोड़ लोगों ने चौदह भाषा के माध्यम से रामलीला का आंनद उठाया था तो इस दूसरे वर्ष प्रयास किया जा रहा है,कि छब्बीस भाषा के माध्यम से विश्व भर के पचास करोड़ दर्शकों तक पहुंचे।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या में बोले मनीष सिसौदिया, दिल में राम और बगल में है संविधान
अयोध्या के लक्ष्मण किला पर 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे अयोध्या की रामलीला का आज भूमि पूजन के साथ श्री गणेश हो गया है,कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे,प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलीला प्रारंभ करने के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि इस बार की रामलीला पिछली बार की अपेक्षा और भी अधिक भव्यता और दिव्यता के साथ प्रस्तुत की जाएगी, उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और यह रामलीला भी दूसरी बार आयोजित की जा रही है,जो इस बार एक नया कीर्तिमान बनायेगी।
इसे भी पढ़ें: राममंदिर के अलावा 6 अन्य मंदिरों का भी होगा निर्माण!
अयोध्या की रामलीला में कुंभकरण की भूमिका निभा रहे मशहूर अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि रामलीला के मंचन से दर्शकों को राम के आदर्श उनके त्याग और आज्ञाकारी बनने की प्रेरणा लेनी चाहिए। वही रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि इस बार रामलीला में राहुल भूचर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे,तो वहीं अभिनेत्री भाग्यश्री माता सीता का किरदार निभायेंगी।
अन्य न्यूज़