Priyanka Gandhi पर दिए गए विवादित बयान पर Ramesh Bidhuri ने दी सफाई, माफी भी मांगी

Ramesh Bidhuri
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Jan 5 2025 4:38PM

रमेश बिधूड़ी ने एक्स पर एक पोस्ट में माफी मांगते हुए लिखा, 'किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग ग़लत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे है। मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था। परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं।'

कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर विवादित बयान देकर दिल्ली की राजनीति गरमा दी है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बिधूड़ी के बयान की आलोचना की है। कांग्रेस ने बिधूड़ी से माफी की मांग की है। इन सब के बीच बिधूड़ी ने अपने बयान पर सफाई दी और साथ ही उन्होंने माफी भी मांगी।

बिधूड़ी ने मांगी माफी

रमेश बिधूड़ी ने एक्स पर एक पोस्ट में माफी मांगते हुए लिखा, 'किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग ग़लत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे है। मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था। परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं।' मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'अगर मेरी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं।'

इसे भी पढ़ें: PM Modi से बदला लेने के लिए तैयार बैठी है दिल्ली की जनता, Arvind Kejriwal ने ऐसा क्यों कहा?

बयान पर क्या सफाई दी थी?

रमेश बिधूड़ी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, 'लालू यादव, जो उनकी (कांग्रेस) सरकार में मंत्री थे, ने जो कहा था कि उन्हें सबसे पहले हेमा मालिनी के बारे में जो कहा उसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। मैंने जो कहा, मैंने उसकी तुलना पहले कही गई बातों से की। पवन खेड़ा को सबसे पहले पीएम के पिता के बारे में जो कहा उसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।'

बिधूड़ी ने साफ तौर पर कहा कि वह कांग्रेस को जवाब देने के लिए उन्हीं की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या हेमा मालिनी महिला नहीं हैं? जब दो लोग गलती करते हैं, तो दोनों को सुधारना पड़ता है। अगर कांग्रेस अपनी गलती सुधारेगी, तो हम भी वही करेंगे, यह पाखंड है, उन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया है। इसलिए उन्हें कोई मुद्दा चाहिए जिस पर वे वोट मांग सकें। इसलिए वे मुझ पर आरोप लगा रहे हैं।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़