राम नाईक ने खोज निकाली वाजपेयी जी की डिग्री, कानपुर से किया था स्नातक
उन्होंने आज दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान के दीक्षांत समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस बारे में मीडिया के एक वर्ग में भ्रम फैलाया जा रहा है।
मथुरा। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की शिक्षा को लेकर उठाये जा रहे सन्देहों को दूर करते हुए आज कहा कि इस बात के रिकार्ड मिल गये हैं कि वाजपेयी ने 1947 में कानपुर के डीएवी कालेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी। उन्होंने आज दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान के दीक्षांत समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस बारे में मीडिया के एक वर्ग में भ्रम फैलाया जा रहा है।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की स्नातक डिग्री के हवाले से उनके अनुक्रमांक (रोल नंबर) एवं पंजीकरण संख्या (एनरालमेंट नंबर) सहित पूर्ण विवरण पेश किया। राज्यपाल ने वाजपेयी की वकालत की शिक्षा और उनके शिक्षक पिता कृष्ण बिहारी लाल के बारे में भी जानकारी सामने रखी। राज्यपाल ने बताया, ‘मैं पिछले दिनों राज्य के सभी कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की एक आवश्यक बैठक में भाग लेने के लिए कानपुर गया था। तब मुझसे अचानक यह पूछा गया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने स्नातक स्तर तक शिक्षा प्राप्त की थी या नहीं।’’
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सवाल शायद इसलिए पूछा गया था क्योंकि एक बार प्रधानमंत्री कार्यालय ने यही सवाल जब आगरा विश्वविद्यालय से पूछा गया था तो वहां से यह जवाब मिला कि 71 साल पुराना रिकॉर्ड नहीं मिल पाया।उन्होंने बताया,‘‘ कानपुर से लौटकर जब यही सवाल मैंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरविन्द दीक्षित से पता किया तो उन्होंने बताया कि अब रिकॉर्ड मिल गया है। इसके अनुसार वाजपेयी ने 1947 में कानुपर के डीएवी कॉलेज से स्नातक डिग्री प्राप्त की थी।’’ उल्लेखनीय है कि उस समय कानपुर का डीएवी कालेज आगरा विश्वविद्यालय से संबध था।
अन्य न्यूज़