भाजपा की जीत पर राकेश टिकैत ने तोड़ी चुप्पी, बोले- लोकतंत्र के महापर्व में जनता का फैसला सर्वोपरि
तब उन्होंने कहा था और इसका परिणाम जल्द ही सामने आएगा। टिकैत ने कहा था चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो रहा है और यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है तथा परिणाम सबके देखने लायक होगा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने नया इतिहास लिख दिया है। बीजेपी इसे सुशासन और इमानदार सरकार की जीत बता रही है। इन परिणामों को जनादेश मानकर राजनीतिक दल भी अपनी अपनी राय व्यक्त करने में जुट गए हैं। वहीं यूपी के इन चुनाव नतीजों पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की भी प्रतिक्रिया आई है।
राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा, लोकतंत्र के महापर्व में जनता का फैसला सर्वोपरि होता है। किसान आंदोलन ने अपना असर दिखा दिया। हम आशा करते हैं कि जो भी सरकारें बनीं हैं, वे सभी अपने-अपने राज्यों में किसानों मजदूरों के उत्थान के लिए कार्य करेंगी। सभी को जीत की बधाई।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में से बीजेपी को 255 सीटें मिली हैं। वहीं उसकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी बनकर उभरी समाजवादी पार्टी को 111 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है। बहुजन समाज पार्टी के हाथ बस 1 सीट लगी और कांग्रेस 2 सीटों पर विजई हुई।
टिकैत बोले थे परिणाम अलग होंगे
गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत ने पहले चरण के मतदान के बाद कहा था कि मुजफ्फरनगर में 2013 से अब स्थिति बदल गई है और यहां शांति स्थापित हो चुकी है, इसलिए इस बार यहां चुनाव परिणाम कुछ अलग होंगे। मुजफ्फरनगर जिले में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद उन्होंने 2013 में मुजफ्फरनगर जिले में भड़के सांप्रदायिक दंगों का उल्लेख करते हुए कहा था कि 2013 का परिणाम ट्रायल था। ट्रायल का स्टेडियम अब यहां रह चुका है। जिन स्टेडियम में ये मैच खेले गए थे वे अब ढह चुके हैं।
मुजफ्फरनगर जिले में अपने मताधिकार का उपयोग करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि पिछली स्थिति बदल चुकी है और शांति ने इसकी जगह ले ली है और इस बार परिणाम पहले जैसा नहीं होगा। जब उनसे पूछा गया कि आखिर वह किस नए मैच की बात कर रहे हैं तब उन्होंने कहा था और इसका परिणाम जल्द ही सामने आएगा। टिकैत ने कहा था चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो रहा है और यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है तथा परिणाम सबके देखने लायक होगा।
अन्य न्यूज़