राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष का उम्मीदवार कौन ? राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों से साधा संपर्क, खड़गे और ममता से की बात

Rajnath Singh
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनाथ सिंह ने फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमारी राय जानना चाहते हैं, मैंने पूछा कि उनका प्रस्ताव क्या है, उम्मीदवार कौन हैं... उन्होंने संपर्क में रहने के लिए नहीं कहा। यदि हम एक सर्वसम्मत गैर-विवादास्पद नाम बताते हैं तो क्या सरकार इसे स्वीकार करेगी ?

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के बीच मंथन जारी है। इसी बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों के विचार जानने के लिए कई नेताओं के बातचीत की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई नेताओं से बातचीत की। हालांकि विपक्ष की तरफ से अभी तक राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम तय नहीं हो पाया है। इसको लेकर ममता बनर्जी ने एक बैठक भी की। 

इसे भी पढ़ें: 'विपक्षी दलों की बैठक समाप्त', ममता बोलीं- विपक्ष का होगा एक उम्मीदवार, शरद पवार राजी हों तो सभी दल सहमत 

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनाथ सिंह ने फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमारी राय जानना चाहते हैं, मैंने पूछा कि उनका प्रस्ताव क्या है, उम्मीदवार कौन हैं... उन्होंने संपर्क में रहने के लिए नहीं कहा। यदि हम एक सर्वसम्मत गैर-विवादास्पद नाम बताते हैं तो क्या सरकार इसे स्वीकार करेगी ?

आपको बता दें कि भाजपा ने राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा एनडीए और यूपीए के सहयोगियों के साथ बातचीत करने के लिए नियुक्त किया है। राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों के साथ-साथ एनडीए में शामिल दलों के साथ भी बातचीत की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी बातचीत की है। हालांकि नवीन पटनायक ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन माना जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजद सत्तारूढ़ भाजपा को अपना समर्थन देगी।

विपक्ष ने की बैठक

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी की अगुआई में विपक्षी दलों की एक बैठक हुई। हालांकि इस बैठक से आम आदमी पार्टी, बीजद और टीआरएस ने दूरियां बनाई। इस बैठक में एनसीपी नेता शरद पवार, महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी और जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का नाम सामने आया। हालांकि शरद पवार ने एक बार फिर से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया।

इसे भी पढ़ें: ममता कर रहीं विपक्ष की मोर्चेबंदी, क्या गोपाल कृष्ण गांधी पर लगेगी मुहर ? शरद पवार के इनकार के बाद चल रहा नाम 

उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में हुई बैठक में भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए एक उम्मीदवार के रूप में मेरा नाम सुझाने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं की सराहना करता हूं। हालांकि मैं यह बताना चाहता हूं कि मैंने अपनी उम्मीदवारी के प्रस्ताव को विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़