राजनाथ सिंह का बयान, पीएम मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना के योगदान ने भारत की दुनिया में छवि बदली

Rajnath Singh
ani

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और सशस्त्र बलों के योगदान ने भारत के प्रति दुनिया के नजरिये को बदल दिया है। सिंह यहां उत्तर कन्नड़ जिले में नौसैनिक अड्डे पर भारतीय नौसेना के कर्मियों से बातचीत करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर आए हैं।

कारवार (कर्नाटक)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और सशस्त्र बलों के योगदान ने भारत के प्रति दुनिया के नजरिये को बदल दिया है। सिंह यहां उत्तर कन्नड़ जिले में नौसैनिक अड्डे पर भारतीय नौसेना के कर्मियों से बातचीत करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर आए हैं। कारवार नौसैनिक बेस पर नौसेना के अधिकारियों, कर्मियों और उनके परिजनों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, “दुनिया में भारत के प्रति नजरिया बदल रहा है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर शिशुओं के स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ सकता है?

पहले भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गंभीरता से नहीं लिया जाता था। आज विश्व हमारी सुनता है। यह आपके योगदान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण है कि दुनिया हमें सुनती है।” रक्षा मंत्री ने अपनी बात पर बल देने के लिए कहा कि उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान हिंद-प्रशांत कमान के प्रमुख जॉन एकिलीनो ने भारत के साथ जुड़ने और वहां भारत के एक प्रतिनिधि को नियुक्त करने की इच्छा जाहिर की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़