राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने का लगाया आरोप
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी से पूछा कि मैं कांग्रेस नेताओं से यह पूछना चाहता हूं कि मानवाधिकार उल्लंघन कहां हुआ है।
बवानी खेड़ा। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए उसपर कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने का आरोप लगाया और कहा कि यह देश का आंतरिक मामला है। भाजपा नेता ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने लंदन में लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन के साथ कांग्रेस के प्रतिनिधियों की मुलाकात का जिक्र किया और दावा किया कि उन्होंने (कांग्रेस नेताओं ने) कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन पर चर्चा की। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से पूछा कि मैं कांग्रेस नेताओं से यह पूछना चाहता हूं कि मानवाधिकार उल्लंघन कहां हुआ है। जब (कश्मीर में) आतंकवादी गतिविधियां हो रही थीं तब क्या मानवाधिकार उल्लंघन हो रहा था। आपने उस वक्त क्यों नहीं बोला?
इसे भी पढ़ें: राजनाथ के फ्रांस दौरे पर तंज, कहा- एक दिन सच बताना पड़ेगा
सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेस से जवाब चाहता हूं। कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है। क्या दूसरे देशों के साथ इस पर चर्चा होनी चाहिए... क्या आप दूसरे देशों में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करेंगे? रक्षा मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में कई लोगों की जान गयी है। उन्होंने उस वक्त इस मुद्दे पर ध्यान नहीं देने के लिये कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि अजीबो गरीब हालात इन लोगों ने पैदा कर दिये हैं, पता नहीं क्या हो गया है? इनकी बुद्धि मारी गयी है।
Defence Minister Rajnath Singh in #Haryana: Jammu & Kashmir is an internal matter of India. I want to ask the Congress party, do they want to internationalise the Kashmir issue? #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/iSTAxODxOG
— ANI (@ANI) October 17, 2019
अन्य न्यूज़