मिलिट्री मेडिसिन कांफ्रेंस में बोले राजनाथ, सशस्त्र बलों को जैव-आतंकवाद से निपटने में अग्रणी होना चाहिए

rajnath-said-at-the-military-medicine-conference-the-armed-forces-should-be-the-leaders-in-combating-bio-terrorism
[email protected] । Sep 12 2019 12:56PM

सिंह ने कहा, ‘‘सशस्त्र बल और उसकी चिकित्सा सेवाओं को इस समस्या से निपटने में अग्रणी होना चाहिए।’’

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि जैव-आतंकवाद आज के समय में असली खतरा है और सशस्त्र बलों की चिकित्सा सेवाओं को समस्या से निपटने में सबसे आगे होना चाहिए। शंघाई सहयोग संगठन के पहले सैन्य औषधि सम्मेलन में सिंह ने कहा कि जैव आतंकवाद ‘‘संक्रामक प्लेग’’ के तौर पर फैल गया है। सिंह ने कहा, ‘‘सशस्त्र बल और उसकी चिकित्सा सेवाओं को इस समस्या से निपटने में अग्रणी होना चाहिए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़