इस्तीफे पर क्या बोले KC Tyagi? जेडीयू के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता Rajiv Ranjan Prasad की भी सामने आई प्रतिक्रिया
इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा, 'मैंने पार्टी प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया है, पार्टी से नहीं, मैंने कल नीतीश कुमार को पत्र लिखा, उन्होंने मुझे फोन किया और मुझसे पार्टी के सलाहकार के रूप में काम जारी रखने का आग्रह किया।'
जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद राजीव रंजन प्रसाद को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि त्यागी ने निजी कारणों की वजह से इस्तीफा दिया। लेकिन माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के खिलाफ टिप्पणियों की वजह से त्यागी की राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से विदाई की गयी है। हालांकि, इन सभी अटकलों को त्यागी ने खारिज कर दिया है।
जेडी(यू) नेता केसी त्यागी ने कहा, 'मैं अभी भी पार्टी के साथ हूं। मैं पार्टी का राजनीतिक सलाहकार हूं। नीतीश कुमार के प्रति मेरी राजनीतिक प्रतिबद्धता है। मैं न तो परेशान हूं, न ही हताश या निराश हूं। मैं खुश हूं।' इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए त्यागी ने कहा, 'मैंने पार्टी प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया है, पार्टी से नहीं, मैंने कल नीतीश कुमार को पत्र लिखा, उन्होंने मुझे फोन किया और मुझसे पार्टी के सलाहकार के रूप में काम जारी रखने का आग्रह किया।'
JD(U) leader KC Tyagi says, "I am still with the party. I am party's political advisor. I have political commitment to Nitish Kumar. I am neither upset, nor dejected or disappointed. I am cheerful. I have resigned from the post of the party spokesperson, not the party itself...I… pic.twitter.com/7SCqnwWDiK
— ANI (@ANI) September 1, 2024
इसे भी पढ़ें: निजी कारणों से KC Tyagi ने दिया JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा, Rajiv Ranjan Prasad को मिली जिम्मेदारी
त्यागी के इस्तीफे के बाद राजीव रंजन प्रसाद जेडी(यू) का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर राजीव रंजन ने नीतीश कुमार का आभार जताया। उन्होंने कहा, 'उन्होंने (केसी त्यागी) निजी और व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के साथ हैं। जहां तक हमारी नियुक्ति का सवाल है तो पार्टी ने पूर्व में भी जो जिम्मेदारी दी है उसको ईमानदारी के साथ मैंने किया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभारी हूं। निःसंदेह जो पार्टी की अपेक्षाएं हैं उस कसौटी पर मैं खड़ा उतरने की कोशिश करूंगा।'
#WATCH पटना, बिहार: JD(U) के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "उन्होंने निजी और व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के साथ हैं। जहां तक हमारी नियुक्ति का सवाल है तो पार्टी ने पूर्व में भी जो जिम्मेदारी दी है उसको ईमानदारी के साथ… https://t.co/tIDXTWd3nS pic.twitter.com/5rbABsNMt6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
अन्य न्यूज़