बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से तीन नाबालिग लड़कियों की मौत, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

Rajasthan: Three minor girls drowned in a pit filled with rain water

राजस्थान में बरसात के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई है।थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी लड़कियों की उम्र 8 से 14 साल के बीच की है। सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

जयपुर। जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से बृहस्पतिवार को तीन नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई। थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि लखेसरा गांव के पास चार नाबालिग लड़कियां बकरियां चराने गई थीं, इसी दौरान उनमें से एक माली की कोठी के पास बारिश के पानी से भरे गड्ढे में नहाने के दौरान गहराई में चली गई।

इसे भी पढ़ें: इस राज्य में मौजूद है लव जिहाद और नार्कोटिक जिहाद ! कैथोलिक बिशप का दावा

उसे बचाने के लिये अन्य लडकियां भी पानी में उतरीं, जिनमें से तीन की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी लड़कियों की उम्र 8 से 14 साल के बीच की है। सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़