Rajasthan : दो बहनों पर धर्मांतरण का दबाव डालने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Rajasthan police
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

शर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए दोनों युवतियों सकीना मेव एवं काजल उर्फ बबीता तथा आरोपी युवक वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया किगिरफ्तार आरोपियों से पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है।

राजस्थान में अलवर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रही दो बहनों पर कथित तौर पर धर्मांतरण का दबाव डालने के मामले में दो युवतियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अलवर पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में दो युवतियों ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया गया कि वे बहने हैं और अलवर में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रही हैं। उनके साथ सकीना मेव (25) व काजल उर्फ बबीता जाटव (24) भी रहती हैं। उन्होंने बताया कि सकीना और काजल उन पर वसीम(23) के साथ दोस्ती करने तथा धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव डाल रही हैं।

शर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए दोनों युवतियों सकीना मेव एवं काजल उर्फ बबीता तथा आरोपी युवक वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया किगिरफ्तार आरोपियों से पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़